जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करें – Apply For GST Registration

ऑनलाइन जीएसटी रजिस्ट्रेशन

Whatsapp पर डॉक्यूमेंट भेजें और प्राप्त करें अपना GST Number-

  • पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया
  • जीएसटी एक्सपर्ट के द्वारा जीएसटी रजिस्ट्रेशन
  • प्राप्त करें जीएसटी सर्टिफिकेट केवल 7 दिनों में

व्हाट्सअप करें – 8890743418

आप यह फॉर्म भर कर भी हमारी सेवाएं ले सकते है –

GST Registration Process – GST रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

जीएसटी एक Indirect Tax है जिसे वस्तु और सेवा कर (Goods and Services Tax) कहा जाता है| GST भारत में 1 जुलाई 2017 से लागू हुआ है और इसने भारत में ज्यादातर अप्रयत्क्ष करो (Indirect Taxes) की जगह ले ली है|

आज की तारीख में अगर कोई व्यक्ति वस्तुओ और सेवाओ से सम्बन्धी कोई Business करना चाहता है तो छोटे व्यवसायों को छोड़कर बाकी सभी को अनिवार्य रूप से GST Registration करवाना होगा, उसके बिना वह व्यक्ति या व्यापारी वस्तुओ या सेवाओ का क्रय-विक्रय नहीं कर सकता|

सरल भाषा में कहे तो कोई भी व्यक्ति या संस्था जो वस्तुओ और सेवाओ की Supply करती है| अगर उसकी वार्षिक बिक्री या Turnover (40 लाख/उत्तरी-पूर्वी राज्यों में 20 लाख) की सीमा से ज्यादा हो जाता है तो उसे GST रजिस्ट्रेशन लेना ही होगा और एक बार Register हो जाने के बाद उसे GST के अंतर्गत सभी नियमो का पालन करते हुए Tax का भुगतान करना होगा|

इसके विपरीत अगर वह जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है तो उसे Input Tax Credit (ITC) का Benefit नहीं मिलेगा और वह कई प्रकार के लाभों से भी वंचित रह जाएगा और इसके साथ ही GST Registration ना करवाने के कारण उस पर Penalty भी लगाई जाएगी|

GST Registration Rules – जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नियम

A. Mandatory Registration – अनिवार्य पंजीकरण

GST को समझने और जानने के बाद सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह आता है कि किन्हें अनिवार्य रूप से GST Registration करवाना है और किन्हें नहीं| तो जीएसटी में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे मुख्य आधार है आपके व्यापार की कुल वार्षिक बिक्री/Annual Turnover| नीचे दी गई लिमिट से अधिक Turnover होने पर आपको अनिवार्य रूप से GST रजिस्ट्रेशन करवाना होगा|

GST Registration Limits – 

For sale of Goods – माल की बिक्री के लिए 

Registration Required ForTurnover
For Normal Category StateRs 40 Lakh
For Special Category StateRs 20 Lakh

For Providing Services – सेवाए देने के लिए

Registration Required ForTurnover
For Normal Category StateRs 20 Lakh
For Special Category StateRs 10 Lakh

Special Category State (विशेष श्रेणी राज्य) – असम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालेंड, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, एवं उत्तराखंड|

इसके अलावा निम्न को भी Mandatory GST Registration लेना होगा –

  • अनिवासी भारतीय (NRI)
  • ई-कॉमर्स संस्थाए (E-Commerce)
  • ई-कॉमर्स ऑपरेटरों (Amazon, Flipkart etc.) के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति करने वाले व्यक्ति या संस्थाए |
  • टीडीएस के लिए पात्र व्यक्ति (TDS Deductor under Income Tax)
  • अंतर-राज्य आपूर्ति (Inter State Supply)

B. Voluntary Registration – स्वैच्छिक पंजीकरण

सामान्यत: अगर आपके व्यापार की वार्षिक बिक्री (Annual Turnover) 40 लाख/ 20 लाख से अधिक नहीं है तो आपको जीएसटी पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है| लेकिन अनिवार्य ना होने पर भी अगर आप GST रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आप स्वैच्छिक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं|

इसमें एक बात ध्यान देने जरुरी है की अगर आप एक बार GST Registration करवा लेते है तो उसके बाद आपको भी अन्य की तरह GST के नियमो का पालन करना होगा| और आगे चलकर अगर व्यापार की वार्षिक बिक्री Threshold limit से कम भी हो जाती है तो भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा| इसके साथ ही स्वैच्छिक जीएसटी रजिस्ट्रेशन से व्यवसाय को कई सारे लाभ (Benefits) भी मिलते है| जैसे –

  • इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का फायदा मिलना|
  • बिना रोकटोक के Interstate Supply करना|
  • ई – कॉमर्स वेबसाइट के द्वारा व्यापार करने की आजादी|
  • वस्तुओं और सेवाओं के आपूर्तिकर्ता के रूप में कानूनी मान्यता प्राप्त होना|

Types of GST Registration – GST रजिस्ट्रेशन के प्रकार

1. Regular – सामान्य रजिस्ट्रेशन

Regular Dealer के अंतर्गत वे सभी व्यापारी आते है जो सामान्य रूप से वस्तुओ और सेवाओ की सप्लाई करते है और जो किसी विशेष स्कीम या आधार के तहत (जैसे कम्पोजीशन स्कीम या Foreign NRI) आवेदन नहीं करते है|

सरल शब्दों में सामान्य तौर पर वह Business जो अपने Goods and Services की Supply करते है हुए कोई दूसरी विशेष गतिविधि नहीं करते| ऐसे Business या व्यापार के लिए Regular Dealer के आधार पर GST Registration किया जाता है| व्यापारी अनिवार्य रूप से या स्वैच्छा से से इसके तहत GST Registration करवा सकते है|

2. Composition Scheme – कम्पोजीशन स्कीम (छोटे व्यवसायों के लिए सरल प्रक्रिया)

Composition Scheme को छोटे और तय बिक्री वाले व्यपारियो के लाया गया है, ताकि छोटे व्यापार के लिए GST की प्रक्रिया को और आसान बनाया| यह एक विकल्प है अगर व्यापारियों की वार्षिक कुल बिक्री 1.5 करोड़ से कम एवं उत्तर पूर्वी राज्यों & उत्तराखंड में 75 लाख से कम है तो वे कम्पोजीशन स्कीम के तहत GST Registration ले सकते है|

GST Rates under Composition Scheme

Composition Scheme में हर तिमाही की टोटल सेल पर सीधे निम्न दरों से GST का भुगतान करना होता हैं| जहाँ Normal Scheme में सामान्य रूप से सेल पर 18% GST लगता हैं और ख़रीदे गए माल पर चुकाए गए GST की Input Credit मिल जाती हैं वही कम्पोजीशन स्कीम में सीधे sale पर 1% या 5% दर से टैक्स लगता हैं और Input Credit नहीं मिलती हैं|

Business TypesCGSTSGSTTotal
Manufacturers of Goods0.5%0.5%1%
Trader of Goods0.5%0.5%1%
Restaurants2.5%2.5%5%
only Service Providers3%3%6%
Bricks Manufacturers3%3%6%

Composition Scheme – Important Rules

  1. वे Input Credit के लिए क्लेम नहीं कर सकते|
  2. उन्हें एक Fixed Rate से अपने Turnover पर GST Pay करना होगा|
  3. वर्ष में Goods की सप्लाई के साथ अधिकतम 5 लाख तक की Services प्रदान की जा सकती है|
  4. जिन वस्तुओ पर GST नहीं लगता व्यापारी उस माल की सप्लाई नहीं कर सकते|
  5. Composition Dealer अंतर-राज्य आपूर्ति (Inter State Supply) नहीं कर सकते|
  6. Dealer को Reverse Charge Mechanism लेनदेन के तहत सामान्य दरो पर टैक्स का भुगतान करना होगा|
  7. जहाँ व्यापार हो रहा है वहा व्यापारी को दर्शाना होगा की वह Composition Scheme के तहत व्यापार कर रहा है|
  8. कम्पोजीशन स्कीम के तहत व्यापारी अपने कस्टमर से GST वसूल नहीं कर सकता| उसे अपनी जेब से ही GST भुगतान करना होगा, इस कारण उसे Tax Invoice की जगह Bill of Supply इशू करना होगा|
  9. जीएसटी के भुगतान में –  की गई आपूर्ति पर जीएसटी, रिवर्स चार्ज पर टैक्स और अपंजीकृत डीलर से खरीद का टैक्स शामिल होगा|
  10. इसमें डीलर को पुरे वर्ष के दौरान 4 Monthly Return File करने होंगे| जो हर तिमाही के बाद और अगले महीने की 18 तारीख को भरे जाएँगे| तिमाही रिटर्न में GSTR-4 दाखिल करना होता है, इसके अलावा अगले वित्तीय वर्ष के 31 दिसंबर तक एक वार्षिक रिटर्न GSTR-9A दाखिल करना होगा|

Who Can’t Opt Composition Scheme – कौन कम्पोजीशन स्कीम नहीं ले सकते

कम्पोजीशन स्कीम के तहत निम्न तरह की Supply को इसके फायदे नहीं मिलेंगे –

  • Restaurant से संबंधित सेवाओं के अलावा अन्य किसी भी सेवाओं की आपूर्तिकर्ता (Supply of  Services)|
  • आकस्मिक कर योग्य व्यक्ति (Casual Taxable Person) या अनिवासी कर योग्य व्यक्ति|
  • ई-कॉमर्स ऑपरेटर के माध्यम से माल की सप्लाई करने वाले व्यवसाय|
  • आइसक्रीम, पान मसाला, Aerated Water या तंबाकू के निर्माताओ|
  • Non Taxable Goods कि आपूर्ति करने वाला व्याक्ति|

3. Foreign non-resident taxpayer –

Foreign Non Resident Taxpayer यानी एक अनिवासी विदेशी करदाता, जिसमे कोई व्यक्ति या Company हो सकती है जो किसी भी माध्यम से भारत के किसी भी स्थान पर माल या सेवाओं या दोनों की कर योग्य Supply करने में लगा हुआ है, लेकिन व्यवसाय का कोई निश्चित स्थान नहीं है| उनके लिए GST Registration की एक अलग प्रक्रिया बनी होती है, जो उनके द्वारा पूरी की जाती है|

4. Input service distributor –

इनपुट सेवा वितरक (ISD) एक व्यवसाय है जो अपनी Branches द्वारा उपयोग की जाने वाली सेवाओं के लिए चालान प्राप्त करता है| यह Input Tax Credit को सभी Branches में वितरित कर देता है जहाँ सेवाओ का चलान काटा गया था|

5. Tax deductor

6. E-commerce operator

7. Government department & UN bodies

GST Registration ना करवाने पर पेनल्टी –

अगर GST Rules के अनुसार जीएसटी के दायरे में आने के बाद भी व्यापारी द्वारा GST Registration नहीं करवाया जाता है या टैक्स नहीं भरा जाता है या कम टैक्स भरने पर, ऐसी परिस्थिति में व्यापारी को Penalty भरनी होगी|

GST Rules के अनुसार दोषी पाए जाने पर, टैक्स भुगतान नहीं करने या कम टैक्स भरने पर 10,000 या देय टैक्स की राशि का 10% जो भी ज्यादा हो का जुर्माना भरना होगा| सरल शब्दों में पूरा टैक्स भरने के बाद 10,000 रुपये न्यूनतम राशि का जुर्माना देना होगा|

GST Registration के लिए Documents –

GST Registration के लिए विभिन्न प्रकार के करदाताओ को निम्न दस्तावेजो की जरुरत होगी –

#1 GST Registration Documents for Individual/ Sole Proprietorship

  1. व्यक्ति का पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो|
  2. वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (email id)
  3. व्यापार के स्थान का सबूत (Proof of Place of Business)
  4. बैंक खाता की जानकारी (Valid Bank Account Details)

#2 GST Registration Documents for Partnership/ LLP

  1. सभी सदस्यों का पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो|
  2. व्यापार के स्थान का सबूत (Proof of Place of Business)
  3. बैंक खाता की जानकारी (Valid Bank Account Details)
  4. LLP होने पर – Copy of Board resolution & Registration Certificate of the LLP
    Proof of appointment of authorized signatory- letter of authorization

#3 GST Registration Documents for Company

  1. कंपनी का पैन कार्ड|
  2. कम्पनी का पंजीयन प्रमाण पत्र (Registration Certificate)
  3. Memorandum of Association (MOA) और Articles of Association (AOA)
  4. सभी Directors का पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो|
  5. कपनी के बैंक खाते की जानकारी (Company Bank Details)
  6. Address Proof
  7. Letter of authorization

#4 GST Registration Documents for HUF

  1. HUF का पैन कार्ड|
  2. कर्ता का पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो|
  3. व्यापार के स्थान का सबुत (Address proof) Own office/Rented office
  4. बैंक खाते की जानकारी (Bank details)

#5 GST Registration Documents for Society or Trust or Club

  1. Society/Trust/Club का पैन कार्ड|
  2. उनका पंजीयन प्रमाण पत्र (Registration Certificated)
  3. Promoter/Partners का पैन कार्ड और फोटो|
  4. बैंक अकाउंट की जानकारी (copy of cancelled cheque or bank statement)
  5. Address Proof of Registered Office – (Own office/Rented office)
  6. Letter of authorization

जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करे – How to Apply for GST Number

GST Registration की पूरी प्रक्रिया Online है जिसके लिए आपके पास उपयुक्त Documents होने चाहिए और आप नीचे दी गई जानकारी के अनुसार GST Registration कर सकते है –

1. पहले GST Portal पर जाए और login कर ले|

2. अब आपको Form A भरना होगा, जिसमे कुछ जानकरिया – PAN, Mobile Number और Email id आदि की जानकारी देनी होगी|

3. उसके बाद OTP द्वारा पुष्टि (Verification) करे| और आवेदन संख्या (Application Number) प्राप्त करे|

4. अब Application Number के द्वारा Form B भरे| जिसमे अपने बिज़नेस के अनुसार डाक्यूमेंट्स अपलोड करे|

5. अगले 3 कार्य दिवस (Working Days) के अन्दर अधिकारी GST – REG – 03 के दौरान अधिक दस्तावेजो की मांग भी कर सकता है| जिसकी पुष्टि आपको  GST – REG – 04 में करनी है|

6. अधिकारी के सहमत ना होने पर आपकी GST Registration Application खारिज की जा सकती है, जिसकी सूचना आपको GST – REG – 05 में दी जाएगी|

7. और सब कुछ सही रहने पर आपका GST Registration Application स्वीकार कर लिया जाएगा और आपको इसकी सूचना GST – REG – 06 में दी जाती है| यह पूरी प्रकिया में 7 वर्किंग दिनों का समय लग सकता है|

Easy Process of GST Registration – Charteredindia.com

GST Registration की प्रोसेस इतनी आसान भी नहीं है क्योंकि इसमें बहुत सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं जैसे किस तरह का रजिस्ट्रेशन लेना हैं, आपके Products/Services से संबधित HSN Code कौनसे लगेंगे, आपके Area का Jurisdiction कौनसा लगेगा आदि|

अगर आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं तो आपको अपना जीएसटी रजिस्ट्रेशन Expert की Help से ही करवाना चाहिए| पूरी नॉलेज नहीं होने के कारण आपको आगे प्रॉब्लम हो सकती और आपका रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट भी हो सकती है| इसे Easy बनाने के लिए हमने आपके लिए Simple प्रोसेस बनाया है, जिसकी मदद से आपका GST Number प्राप्त करने में आसानी होगी –

  • आप अपने Mobile और Email id से हमें Contact कर सकते है और इस बातचीत के दौरान हमारे CAs और GST Experts आपको GST और Registration से जुड़ी पूरी जानकारी प्रदान करंगे और उचित सलाह देंगे|
  • इसमें हम आपको यह बताएँगे की आपके लिए कौनसा GST Registration सही रहेगा, कैसे आगे आपको महत्वपूर्ण रिकार्ड्स और खातों को मेंटेन करना है और कैसे उसके आधार पर GST Return भरे जाएँगे|
  • इसके बाद हम आपसे जरुरी Documents और अन्य जानकारिया प्राप्त करंगे जो GST Registration के लिए आवश्यकता होंगी|
  • उसके बाद आपको हमारी सर्विसेज चार्ज Online ही Payment करना होगा, जिसकी जानकारी आपको दे दी जाएगी| और
  • आपके भुगतान करने के बाद एक निश्चित समयावधि के बीच आपका GST Registration हो जाएगा|
  • इसके आलावा आगे की GST Process जैसे सही इनवॉइस जारी करना, रिकार्ड्स रखना, GST रिटर्न फाइल करना आदि आसान करने के लिए Expert द्वारा आपको पूरी जानकारी दी जाएगी और महत्वपूर्ण टूल्स (जैसे इनवॉइस फॉर्मेट, जीएसटी एक्सेल सॉफ्टवेर) प्रदान किये जाएंगे|

जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे चेक करें – How to Check GST Registration Status

[New Application Status] –

1. सबसे पहले GST Portal पर जाए|

2. उसमे Services में >>> Registration से >>> Track Application Status पर Click करे|

Check GST Reg. Application Status

3. जिसके बाद आपको वहां ANR (Application Reference Number) Enter करके और CAPTCHA भर देना होगा

ARN Number

4. अंत में Search पर Click कर देना है और आपका GST Reg. Application Status आपके सामने होगा|

[Existing Registration Status] –

1. पहले GST Portal पर जाए|

2. उसके बाद Search Taxpayer में >>> Search By GSTIN/UIN पर Click करे|

Check Existing Status

3. जिसके बाद आपको GSTIN Number भरना होगा और CAPTCHA को Enter करे|

GST UIN Status

4. आखिर में Search पर Click कर देना है और आपको दिए गए GST Number का Existing Status मिल जाएगा|

जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें – Download GST Certificate

Download GST Certificate – [GST REG 6]

1. सबसे पहले GST Portal में Login करे|

2. उसके बाद Services में >>> User Services से >>> View/ Download Certificate पर click करे|

How to Download GST Certificate

3.जिसके बाद आपको ‘Download’ के icon पर Click करना है|

Download REG 6

4. और आपका GST Certificate REG – 6 डाउनलोड हो जाएगा|

FAQs

Q. E-Invoicing की लिमिट कितनी है? E-Invoicing Limits?

यदि व्यवसाय का Turnover Rs 5 करोड़ से अधिक है तो E-Invoicing अनिवार्य रूप से करनी होगी| यह लिमिट 1 अगस्त 2023 से लागु होगी|

Q. क्या Service Provider बिना GST रजिस्ट्रेशन के Inter State Supply कर सकता है?

हां, कोई भी Service Provider Rs 20 लाख तक बिना GST Number के किसी भी राज्य में Inter State Supply कर सकता है| हलाकि ये लिमिट North Eastern State में Rs 10 लाख कि है|
यदि Service Provider इस 10/20 लाख कि लिमिट को Cross कार लेता है तो उसे Compulsory GST रजिस्ट्रेशन लेना होगा|

Q. क्या Online Goods sale करने के लिए GST रजिस्ट्रेशन लेना अनिवार्य है?

yes, ऑनलाइन किसी भी तरह का माल बेचने के लिए GST Registration Compulsory है उसके बिना आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर माल नहीं बेच पाओगे|

Q. क्या में वर्ष में कीसी भी समय Composition Scheme ले सकता हु?

नहीं, आपको वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ से पहले Form CMP-02 में बताना होगा की आप कम्पोजीशन स्कीम ले रहे है, आप Financial year के बिच में इसके लिए Apply नहीं कर सकते|

Q. मोबाइल पर GST रेट क्या है? GST Rate on Mobile.

Mobile पर GST रेट 18% है|

Q. QRMP स्कीम क्या है?

GST में QRMP स्कीम लेने पर तीन महीनो में एक बार ही GSTR-1 फाइल करना होगा लेकिन Tax का भुगतान हर महीने करना होगा|

Q. क्या कम्पोजीशन डीलर Tax Invoice जारी कार सकता है?

नहीं, Composition Dialer Tax Invoice जारी नहीं कर सकता, उसे Bill of Supply issue करना होगा|

अन्य सम्बंधित लेख –>

41 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  1. Mujhe GST Se number mil gaya hai Lekin main jab first time login karne ki try kar raha hu to ho nahi paa raha hai? Kya Isme Time Lagta hai

  2. Back Account Details Ke Section Me Kya Main apna personal account ki back passbook ya cancelled cheque upload kar sakta hu ya fir mujhe apni firm ke naam ka current account bankar uski details submit karni padegi

    1. यह एक तरह से सर्विस एक्सपोर्ट हैं और एक्सपोर्ट पर जीएसटी नहीं लगता| अगर आपका टर्नओवर 20 लाख (1 अप्रैल 2019 से 40 लाख रूपये) से कम हैं तो जीएसटी रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं| जीएसटी रजिस्ट्रेशन लेने बाद भी आपकी सर्विसेज पर जीएसटी नहीं लगेगा उल्टा आप अपनी इनपुट सर्विस पर लगे जीएसटी का रिफंड भी क्लेम कर सकते हैं

    1. आपको पिता के नाम के इलेक्ट्रिसिटी बिल या अन्य प्रूफ के साथ एक कंसेंट लैटर भी अपलोड करना होगा

  3. Kya GST Number ke Liye apply karne par Current Account hona jaruri hai ya fir saving account se bhi apply kar sakte hai

    1. अगर आप प्रोपराइटरशिप फर्म का जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए यह जरुरी नहीं हैं

    1. इंटर-स्टेट माल खरीदने पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन लेना जरुरी नहीं हैं| लेकिन अगर आप इंटर-स्टेट (दुसरे राज्य में) माल बेचते हैं तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन लेना जरुरी हैं

  4. Kya Main Mere Personal PAN Card Se GST Registration Ke Liye Apply Kar Sakta hu. Ya fir mujhe business ka pan card banana padega

  5. Maine khud se online GST apply Kiya tha or gay number mil bhi Gaya Maine online certificate b download ke liya h kya koi or GST certificate b milega sales tax department se. mujhe sale tax office se call AA Raha h physical verification k liye JB k Maine to online product selling k liye GST liya h. Wo bol rahe h apni firm dikhao company ka boar LGA hona chahiye jo kaam start Kiya h wo b dikhao. Agar m verification nahi krwata hu to kya wo mera GST number cancel ke denge kya. Please reply me soon.

  6. Namste Sir,

    Sir muje aapki ek help chahiye mere pass ek car hai jo mene ek company mein monthly rent pe rakhi hai office staff ke liye. aur ab wo gst number wala bill mang rahe hai to ab father ne gst mein registration karwa diya hai aur gst number bhi aa gaya hai. lekin ab aage kya kare wo agar aap bataoge hamari bahut help ho jayegi.

  7. GST PR BANK UPDATE KRNE PR JO DETAIL MANGI JA RHI HAI SARA FIL KARNA MANDATORY HAI JAISE KI CANCEL CHQ AND BANK PASS BOOK PHOTO COPY

  8. सर मैं मध्य प्रदेश मे जीएसटी मे राजिस्टर्ड हूँ और मेरे बिजनस वर्क कान्ट्रैक्ट नेचर का है और मैं मध्य प्रदेश मे टेंडर्स ले का काम कर रहा हूँ। यही अन्य राज्य मे टेंडर्स लेने के लिए क्या मुझे उन सभी राज्यों के जीएसटी नंबर लेने पड़ेगे । कृपया उचित मार्गदर्शन दें

  9. Sir Mai up se hu mera business mp me ab start ho gaya hai maine mp me gst number bhe le liya hai mujhe ye janana hai ke mera account jo maine firm ke name pr up me khulwaya tha us pr he business start kr sakte hai ya mp me account open krwana padega

  10. मै सूखे मेवे का व्यापार करना चाहता हूँ क्या जी एस टी नंबर आवश्यक है
    जबकि सूखे मेवे अन्य स्टेट से खरीद कर लाता हूँ
    लेकिन व्यापार सीमा 10 लाख है

  11. Sir maine machine order kar di hai, sath ki GST bhi apply kiya GST number aa gya par machine ek mahine ke bad aayegi, GST officer keh rha ki kam start nahi hua isliye vo GST number cancel kar dega, mai kya karu?

  12. MUJHE AMEZON PAR ONLINE SALE KA BUSNESS SURU KARNA HE TO MUJHE KONSA GST LENA PADEGA, OR 0 SALE PAR BHI TAX BHARNA PADEGA,