उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करें – How to Apply For Udhyog Aadhaar MSME License


Register For Udyog Aadhaar

उद्योग आधार क्या है – MSME License (Hindi)

उद्योग आधार (MSME Licenseसूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापार (Micro, Small and Medium Enterprises) के लिए सरकार द्वारा लाई गई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया है| इसके तहत कोई भी अपना बिज़नेस रजिस्टर करवा सकता हैं ताकि व्यवसाय की अधिकारिक पहचान या मान्यता प्राप्त हो सके| 

कंपनी या पार्टनरशिप फर्म की तरह एकल व्यवसाय या प्रॉपरायटरशिप बिज़नेस (Proprietorship Business) के लिए सामान्य रूप से कोई अधिकारिक रजिस्ट्रेशन नहीं होता इसलिए छोटे प्रॉपरायटरशिप व्यवसायों को लोन लेने व अन्य सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने में परेशानी होती हैं| लेकिन अब छोटे और मध्यम वर्ग के व्यवसायी अपने बिज़नेस का उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करके बिज़नेस लोन और  सरकार द्वारा MSME Sector की विभिन्न प्रकार की योजनाओं में आसानी से आवेदन कर सकते हैं| उद्योग आधार के अलावा बिज़नेस का जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना होता हैं, जिसके बारे में अधिक जानकारी आप इस लिंक पर प्राप्त कर सकते हैं – जीएसटी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

उद्योग आधार के आने के बाद Business Registration की Process बहुत ही आसान हो गई है, जिसमे आप –

  • Online Process  बिना किसी परेशानी के आप Online ही अपने Business के लिए MSME Registration ले सकते है|
  • Aadhar Number  इसमें बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है और आप एक आधार कार्ड नंबर से ही एक से ज्यादा बिज़नेस के लिए रजिस्ट्रेशन ले सकते है|
  • 12 Digit Unique Number – Registration के बाद आपको एक 12 अंको का यूनिक नंबर मिलता है| यह एक सरकारी मान्यता प्रमाण पत्र होता है जो आपके व्यापार को सफल बनाने में आपकी मदद करता है|
  • Right Legal Entity –  यह आपको क़ानूनी तौर पर अपना Business शुरू करने की आजादी देता है|
  • Easy Verification – रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद इसका Verification करना बहुत ही आसान होता है, आप केवल आधार नंबर और UAM Number से इसे Verify कर सकते है|

 

उद्योग आधार के फायदे – Benefits of Udyog Aadhaar MSME Registratoin

एक बार उद्योग आधार (MSME) रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको कई सारे फायदे मिलेंगे –

# Benefits From Govt Scheme – MSME Registration करवाने के बाद आप कई सारी सरकारी योजनाओ से लाभ प्राप्त करने के योग्य हो जाते है, जिसमे आपको – मुद्रा योजना लोन, सरकारी सब्सिडी, MSME Support, क्रेडिट गारंटी योजना आदि जैसी योजनाओ से फायदा हो सकता है|

# Govt Support – उद्योग आधार से जुसे व्यवसाय को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा सहायता भी प्रदान की जाती है, जिसमे – औद्योगिक विस्तार, गोदाम निर्माण, प्रशिक्षण, निर्यात के लिए मार्केटिंग, उद्योगों के निर्माण, पूंजी और तकनीकी जैसी कई प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है|

#Business Loan – MSME Register Business को बैंक से लोन प्राप्त करने में आसानी होती है| इसके आलावा उन्हें कई Govt Scheme के तहत आसान और बिना गारंटी (Colleteral Free Loan) के कम ब्याज दरों  पर लोन मिल जाता है|

#Tax Exemption – इसमें Excise Scheme के तहत आपको छुट मिलती है और Direct Tax में भी फायदा मिलता है|

#Exposition – UAM में Register व्यापारी को अपने प्रोडक्ट्स की विदेशो में प्रदर्शन करने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त होती है|

#Exemption –  स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क में भी आपको छुट दी जाती है और इसके साथ ही Patent Registration पर आपको 50% छूट मिलती है|

 

उद्योग आधार के लिए आवेदन कैसे करें  – MSME Registration Process

Udyog Aadhaar Registration के लिए Online और Offline दोनों ही सुविधाए रखी गई है, आप अपने सुविधा अनुसार इसके लिए आवेदन कर सकते है| पहले MSME के लिए Entrepreneur Memorandum 1 और 2 दो तरह के Form भरे जाते थे और इसके साथ ही कई और तरह के फॉर्म भी भरे जाते थे| लेकिन आज की तारीख में आपको सिर्फ UAM Form ही भरकर Submit करना होगा और उसके बाद उसे Verify करना होगा| MSME Form भरने के लिए आपके पास निम्न Documents और जानकारिया होनी चाहिए –

उद्योग आधार के लिए दस्तावेज – MSME Registration Documents Check List

  1. आधार कार्ड नंबर/ Adhaar Number – [Proprietary Enterprise के मामले में आधार नंबर मैनेजिंग सदस्य के होंगे]
  2. स्वामी या प्रमोटर का नाम/ Name of Owner or Promoter – [आधार कार्ड पर लिखित नाम]
  3. बिज़नेस का नाम और प्रकार/ Name of Business and Types of Organization – [like Proprietorship, Partnership Firm, HUF, Private Company, Co-Operative, Public Company, Self Help Group, LLP, etc.]
  4. पैन कार्ड नंबर/ PAN Number – [अगर आवेदक Co Operative, Private Limited, Public Limited and Limited Liability Partnership हो तो]
  5. श्रेणी/ Category – [General/ Scheduled Tribe/ Scheduled Caste/ OBC]
  6. पोस्टल एड्रेस/ Postal Address – [Mobile Number और email id के साथ व्यवसाय का डाक एड्रेस]
  7. बैंक खाते की जानकारी/ Bank Details – [बैंक अकाउंट नंबर और IFSC Code]
  8. पिछले एमएसएमई की जानकारी/ Previous MSME – [अगर कोई हो तो]
  9. National Industrial Classification (NIC) Code, Date of Commencement, Person employed and other Details.   

Online MSME Registration Process –

1. MSME में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले Udyog Aadhaar Portal पर जाए|

2. उसके बाद अपना आधार नंबर और आधार कार्ड पर लिखित अपना नाम दर्ज करे|

MSME Registration

3. जिसके बाद आपको उसे Validate करके और OTP Generate करने होंगे| [OTP आपके आधार कार्ड से link मोबाइल नंबर पर आएँगे]

4. जैसे ही आप Verify करंगे, आपको एक फॉर्म मिलेगा| जहाँ आपको मांगी गई सभी Details हो भरना होगा और Submit कर देना होगा|

5. आखिर में एक बार और OTP Verify करे, फिर फॉर्म सही से चेक करके Submit करदे|

1. जब UAM Number प्राप्त हो जाए तो आपको उसे Online Verify करना होगा, इसके लिए –

2. सबसे पहले इस link पर जाए – udyogaadhaar.gov.in/UA/UA_VerifyUAM.aspx

3. उसके बाद अपना 12 Digit का UAM Number और फिर Verification Code भरे|

UAM Verification

4. अंत में Verify पर Click कर दे|

Offline MSME Registration Process –

Offline MSME Registration के लिए आप यहाँ से Form Download कर सकते है –

उद्योग आधार सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे – Download/Print Udyog Aadhaar

अपना Udyog Aadhaar Certificate को Download करने के लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow करे –

1. Download करने के लिए इस link पर जाए – udyogaadhaar.gov.in/ua/PrintAcknowledgement_Pub.aspx

2. उसके बाद अपना UAM Number और Aadhaar Number भरकर Submit कर दे|

Udyog Aadhaar Certificate Download

3. जिसके बाद आपका Udyog Aadhaar Certificate आपके सामने होगा और अब आप उसे डाउनलोड कर सकते है|

4. इसके आलावा निम्न दस्तावेजो को भी Download कर सकते है या उनका Print निकाल सकते है –

उद्योग आधार में करेक्शन कैसे करे – Correction or Update

अगर आपके द्वारा अपना उद्योग आधार बनाते समय कोई गलत जानकारी भर दी गई है या आप अपने उद्योग आधार को Update करना चाहते है| तो उसकी Process बहुत ही आसान है –

  • इस link पर जाए – udyogaadhaar.gov.in/UA/UA_EntrepreneurLogin.aspx
  • उसके बाद अपना Udyog Aadhaar Number Enter करे और OTP के विकल्प को चुने|
  • फिर Verification Code भरकर OTP Generate कर ले|
  • अब मोबाइल पर आए OTP को Enter करके Verify कर दे|
  • जिसके बाद आपके सामने आपका Udyog Aadhaar होगा, अब जो भी आप Update या Correction करना चाहते है कर सकते है|
  • अंत में उसे ध्यान से पढ़ कर Submit कर दे|

उद्योग आधार में शिकायत कैसे करे – Helpline & Complaint 

उद्योग आधार हेल्पलाइन नंबर –

  • उद्योग आधार से जुडी किसी भी जानकारी के लिए आप 1800-180-6763 (Toll Free Number) पर कॉल कर सकते है|
  • Email id – [email protected] का इस्तेमाल कर सकते है| और
  • Official Website – https://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx पर भी जा सकते है|

Register Udyog Aadhaar Complaint –

अपने Udyog Aadhaar से जुडी कोई भी समस्या होने पर शिकायत दर्ज करवाए – Register Udyog Aadhaar Complaints

1. पहले इस link पर जाए – udyogaadhaar.gov.in/UA/Complaint_regtister.aspx

2. उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर, अपना नाम (आधार कार्ड पर लिखित), Mobile Number और Email id की जानकारी भरनी होगी|

Register Your Udyog aadhaar Complaint

3. जिसके बाद आपको उद्योग आधार से सम्बन्धित शिकायत लिखनी होगी|

4. अंत में Verification Code भरकर Submit कर देना होगा और आपकी Complaint Register हो जाएगी|

5. जैसे ही Complaint Register होगी आपको एक Complaint Number मिलेगा| उसे Note करले, क्योकि आगे वह Complaint Status Check करने के काम आएगा|

Check Udyog Aadhaar Complaint Status –

यदि आपने उद्योग आधार से सम्बंधित कोई शिकायत दर्ज करवाई है और आपके पास उसका Complaint Number है तो आप उसका Status चेक करना चाहते है| Complaint Status Check करने के लिए –

  • यहाँ Click करे – udyogaadhaar.gov.in/UA/Complaint_Status.aspx
  • उसके बाद अपना Complaint Number Enter करे और Verification Code दर्ज करे|
  • अंत में Submit पर Click करदे और आपके सामने आपका UAM Complaint Status होगा|

Udyog Aadhaar FAQs in Hindi –

Udyog Aadhaar Certificate [MSME] क्यों जरुरी है और यह कैसे काम आता है?

देखिए अगर आप कोई Business करते है तो UAM आपके लिए बहुत ही जरुरी है| Business loan लेने, सरकारी योजनाओं में अप्लाई करने के लिए, कई प्रकार की Subsidy और Exception दिलाने में Udyog Aadhaar Certificate आपकी बड़ी मदद करता है| यह एक क़ानूनी मान्यता प्राप्त बिज़नेस सर्टिफिकेट होता है जो Business के लिए एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स की भूमिका निभाता है|

NIC Code क्या है और उसका चुनाव कैसे करे?

[NIC] National Industry Classification Code की मदद से किसी भी व्यवसाय में की जाने वाली गतिविधियों को ट्रैक किया जाता है| NIC Code को समझने के लिए और इसके चुनाव के लिए आप यहाँ Click कर सकते है – All About NIC Code

यहाँ पर व्यवसाय के उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया गया हैं| इससे सम्बंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट्स के द्वारा पूछ सकते हैं| उद्योग आधार के आलावा व्यवसाय को जीएसटी और इनकम टैक्स के नियमों का भी ध्यान रखना पड़ता हैं जिसके बारे में अधिक जानकारी आप इन लिंक्स पर देख सकते हैं: –

जीएसटी के बारे में पूरी जानकारी

इनकम टैक्स के बारे में पूरी जानकारी


Abhis

6 Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  1. stationery and xerox shop he 47613 he nic code he lekin 2 digit code me 49 to 96 or 1 se le ke 43 aa raha he to kya kare 2 digit me 47 aa hi nahi raha he

  2. Kya mai udhog adhar certificate se apne bussiness ke naam par current account khul was started hu